गटर चौक होने से पीने का पानी हो रहा दुषित, लोगों का स्वास्थ्य हुआ खराब 

लोगों में आक्रोश बोले लगभग एक महीने से हो रही दिक्कत 

सुल्तान पुरी में गटर का गंदा पानी आया गली में

जगदम्बा मार्केट में धसी शिविर लाईन 

दिल्ली/सुल्तानपुरी। गटर का पानी गली में भर जाने से आम जनता का जीना दूभर हो गया है क्षेत्र के लोगों में सफाई व्यवस्था को लेकर काफी आक्रोश है इस संबंध में सुल्तानपुरी डी 3 के लोगों ने नगर निगम में कई बार लिखित शिकायत भी दी है शिकायतकर्ता सोनी व अन्य लोगों का कहना है कि नगर निगम में कई बार संबंधित अधिकारियों एवं क्षेत्रीय सफाई कर्मचारियों को इस समस्या के बारे में बताया जा चुका है तथा इसका वीडियो भी बना कर दिया गया है लेकिन समस्या जस की तस बनी है लोगों का कहना है कि गंदा पानी भर जाने से घर से निकलना दुर्बर हो जाता है वही उन्होंने बताया शिविर के भरे रहने से पीने के पानी में भी गंदगी घुल रही है बदबूदार पानी पीने से बच्चों का स्वास्थ्य भी खराब हो रहा है। इस संबंध में नगर निगम जूनियर इंजीनियर विक्रांत ने बताया जगदंबा मार्केट मैं मेन शिविर    धंस  जाने से यह समस्या उत्पन्न हो रही है जिस पर नगर निगम द्वारा निरंतर काम किया जा रहा है शिविर का काम पुरा होते ही समस्या का समाधान हो जाएगा। फिलहाल निगम नेे एक बडा पम्प  लगा कर पानी खींचने का काम किया जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts