पश्चिमांचल की स्टेनो का पैरालंपिक और एशियन खेल के लिये किया क्वालीफाई

मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि.की विद्युत जानपद वितरण खंड मेरठ में स्टेनोग्राफर के पद तैनात फातिमा खातून ने डिस्कस थ्रो में  पैरालंपिक और एशियाई खेल के क्वालीफाई कर लिया है। फातिमा के चयन पर पश्चिमांचल में खुशी माहौल छा गया है। प्रबंध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने फातिमा खातून को बधाई दी है।
 मूल रूप से किठौर क्षेत्र के राधना गांव की रहने वाली फातिमा खातून पश्चिमांचल विद्युत वितरण के जानपद खंड में बतौर स्टेनो के पद पर तैनात है। वर्तमान में वह मेरठ में सरकारी आवास में रह रही है। फातिमा खातून ने डिस्कस थ्रो में पैरालंपिक और एशियाई खेल के लिये क्वालीफाई किया गया है। अब उनकी अग्नि परीक्षा दोनो इवेट में होगी। फातिमा के क्वालीफाई  की खबर जैसे ही पश्चिमांचल के अधिकारियों को लगी तो वहां खुशी का माहौल छा गया। प्रबंधन निदेशक ने स्वयं उन्हें अपने कार्यालय में बुला कर सम्मानित करते हुए बधाई दी है। इस मौके पर अर्जुन अवार्डी अल्का तोमर स्पोर्ट्स ऑफिसर पीवीवीएनएल, बिजेंद्र पहलवान,मांगेराम,अमित शर्मा, राजेश चौधरी आदि उपस्थित रहे ।

 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts