लिसाड़ी गेट और सरूरपुर से एटीएस ने कई संदिग्धों को उठाया
पीएफआई के सदस्यों की धरपकड़ के लिये बीती आधी को की गयी कार्रवाईमेरठ। पीएफआई के सदस्यों की धरपकड़ के लिये बीती आधी को एटीएस व एनआईए ने मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट व सरूरपुर में छापेमारी की। इस दौरान दोनों टीमों ने कई संदिग्धों को पूछताछ के लिये उठाया है। छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लग पायी। मेरठ के अलावा टीमों ने ,गाजियाबाद ,मोदीनगर ,बुलंदशहर व जौनपुर से पीएफआई से जुडे सदस्यों को उठाया है।
एनआईए व एटीएस ने यूपी के चार शहरों में सोमवार.मंगलवार की दरमियानी रात छापेमारी की। इन चारों जिलों से कुल 17 लोगों को उठाया है। गाजियाबाद से 12, मेरठ से 3 और बुलंदशहर.जौनपुर से 1.1 को पकड़ा है। यह सभी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े बताए जा रहे हैं।
लोकल पुलिस के अफसर भी किसी तरह की जानकारी से इनकार कर रहे हैं।


No comments:
Post a Comment