मेरठ की दो शिक्षिकाओ को कहानी सुनाओ पुस्कार

 राज्य स्तरीय पर किया दो शिक्षिकाओं को किया सम्मानित
 मेरठ। मेरठ की दो शिक्षिकाओं को कहानी सुनाओ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। दोनो शिक्षिकाओं को राष्ट्रीय शैक्षिक शिक्षा अनुसंधान द्वारा सम्मानित किया गया है। पुरस्कार पाने वालों में प्राथमिक विद्यालय बक्सर की राजरानी शर्मा और मवाना के प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका रेनू तेवतिया है।



रेनू तेवतिया ने इस प्रतियोगिता में खेलो का जीवन में महत्व पर कहानी सुनाओ को चुना। रेनू ने कठपुतली को आधार बनाकर बच्चों के बीच कहानियां सुनाई । मेजर ध्यानचंद से लेकर नीरज चोपड़ा के जीवन को उन्होंने कहानियों में बुना ओर इसे बच्चों को सुनाकर यह पुरस्कार प्राप्त किया।
 शिक्षिका राजरानी  को कहानी स्वतंत्रता संग्राम की सुनाने पर पुरस्कार प्रदान किया गया। राजरानी ने बताया कि बच्चें को कुछ समझाना है तो कहानी सबसे श्रेष्ठ माध्यम है। उन्होंने 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के घटनाक्रम को कहानी में ढाला । उसे बच्चों को सुनाया। उनका प्रजेंटेशन ज्यूरी को काफी रोचक लगा जिसके आधार पर उनको पुरस्कार प्राप्त हुआ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts