सिस्टम ऑफ मेडिसिन इन मॉडर्न एरा विषय पर व्याख्यान का आयोजन

  मेरठ।  लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में मंगलवार को रोल ऑफ रेलेवन्स ऑफ एनसीएंट इंडियन सिस्टम ऑफ  मेडिसिन इन मॉडर्न एरा विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने की।
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि फिजियोलॉजी सोसाइटी एवं नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त प्रयास से यह आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ राहुल गोयल आचार्य एवं विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन विभाग सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ ने रोल ऑफ रेलीवेंस आफ एनसीएंट इंडियन सिस्टेम ऑफ मेडिसिन इन मॉडर्न एरा विषय को विस्तार से समझाते हुए आयुर्वेद और नेचुरोपैथी की उपयोगिता बतायी। इस अवसर पर डॉ ललिता चौधरी, डॉ ज्ञानेश्वर टांक, डॉ धीरज राज, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, सीनियर एवम जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स तथा एम बी बी एस के छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts