ध्वस्तीकरण के आदेश के बाद भी निर्माणकार्य जारी

 एमडीए ने अभियान चला कर दो अवैध कॉलोनियों में चलाया ध्वस्तीकरण अभियान

 मेरठ। अवैध कॉलोनियों के खिलाफ मेरठ विकास प्राधिकारण ने कठेार कदम उठाने आरंभ कर दिए है। गुरूवार को दो ऐसी अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण का अभियान चलाया गया जहां पर रोक के बाद भी निर्माण कार्य जारी था। एमडीए की ओर से डीआईजी स्टॉप को पत्र लिखा गया है। किसी भी अवैध कॉलोनी केा बिजली का कनेक्शन जारी न किया जाए।
  जोनल अधिकारी अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि भोला रोड स्थित शेखर जैन व कुंवरपाल सिंह ने ५ हजार वर्ग मीटर पर अवैध कॉलोनी को विकसित कर लिया था। जिस पर प्राधिकरण की ओर से १८ जनवरी को ध्वस्तीकरण के आदेश पारित कर दिए गये थे। लेकिन के बाद भी कालोनी में अवैध निर्माण जारी था। वहीं बागपत रोड स्थित हरमन सिटी के पास ५ हजार वर्ग मीटर में अरविंद सिंहल द्वारा अवैध कालोनी काट कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के उपरांत ३ मार्च को कॉलोनी पर ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गये थे। लेकिन गुरूवार को निर्माण कार्य होता मिला। जिस पर एमडीए की टीम ने टीपी नगर पुलिस के सहयोग से दोनो कॉलोनियों के आफिस व टीन शेड को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया अवैध कॉलोनियों पर शिकंजा कसने के लिये डीआईजी स्टॉप को ऐसी कॉलोनी को बिजली के कनेक्शन  न जारी के लिये लिखा गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts