- देश में मिले कोरोना के 6,298 नए मामले

नई दिल्ली (एजेंसी)।
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,298 मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों के अंदर 5,916 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में 46,748 सक्रिय कोरोना मामले हैं, जो कुल कोरोना मामलों के 0.10 प्रतिशत है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 1.89 प्रतिशत बनी हुई है।
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना 23 लोगों की मौत दर्ज की गई है। आंकड़ों को देखें तो इसमें केरल के चार पुराने मामले भी शामिल हैं। इसके बाद देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 5,28,273 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट अब बढ़कर 98.71 प्रतिशत हो गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts