दिल्ली के बाद पंजाब में भी बिजली के जीरो बिल शुरू

 80 फीसदी उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
नई दिल्ली (एजेंसी)।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के साथ ही लोगों को बिजली का बिल चुकाने से मुक्ति मिल गई थी। केजरीवाल सरकार के 200 यूनिट बिजली बिल मुफ्त के दायरे में बड़ी संख्या में उपभोक्ता आए और उन्हें अब तक बिजली बिल चुकाने की आवश्यकता नहीं रह गई है। ठीक इसी तरह अब पंजाब के उपभोक्ता भी बिजली बिल के रूप में शून्य भुगतान करने की स्थिति में आ गए हैं। ऐसा हुआ है पंजाब सरकार की 300 यूनिट बिजली मुफ्त करने के कारण। अब पंजाब के लगभग 80 फीसदी उपभोक्ताओं को जुलाई महीने से शून्य बिजली बिल का लाभ मिलने लगा है।
पंजाब बिजली बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में लगभग 10 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से लगभग 80 फीसदी उपभोक्ताओं ने जुलाई माह में 300 यूनिट से कम खर्च किया है और इसलिए इस महीने उन्हें कोई बिजली बिल नहीं चुकाना होगा। चूंकि पंजाब में दो महीने का बिजली बिल एक साथ लिया जाता है, इस महीने जनरेट हो रहे बिजली बिल में जून और जुलाई के महीने का बिजली बिल शामिल होगा। उपभोक्ताओं को केवल जून महीने में खर्च हुई बिजली का बिल चुकाना होगा, जबकि जुलाई माह की एक तारीख को 300 यूनिट बिजली मुफ्त करने की घोषणा कर दी गई थी। लिहाजा जुलाई महीने में 300 यूनिट से कम खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को इस महीने के लिए कोई बिल नहीं चुकाना होगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts