ट्रेन के आगे कूद कर कैमरा मैन ने दी जान
मेरठ।थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के कैंट स्टेशन पर सोमवार को एक युवक ने चलती ट्रेन के सामने कूद कर मौत को गले लगा लिया। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
सोमवार की सुबह कैंट स्टेशन से गुजर रहे ट्रेन के सामने एक व्यक्ति ने कूदकर जान दे दी। हादसे के बाद वहां से गुजर रहीं कांग्रेस नेत्री रीना शर्मा ने यह देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के काफी देर बाद जीआरपी पुलिस पहुंची और आसपास के लोगों से उसके शव की शिनाख्त करने के लिए कहा लेकिन उसे कोई नहीं पहचान पाया।
पुलिस ने जब उसके जेब की तलाशी ली तो उसके जेब के अंदर उसका पैन कार्ड मिला जिस पर उसका नाम सुनील कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी कंकरखेड़ा गोविंदपुरी लिखा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना कंकरखेड़ा थाना पुलिस को दे दी।
अभी तक आत्महत्या कारण कोई भी सामने नहीं आ रहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि सुनील कुमार फोटोग्राफी का कार्य करता था।
No comments:
Post a Comment