जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी कांशीराम आवास योजना में अपात्र पाये गये व्यक्तियों के संबंध में बैठक
मेरठ ।आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में कांशीराम आवास योजना में अपात्र पाये गये व्यक्तियों के संबंध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कांशीराम आवास योजना में अपात्र पाये गये व्यक्तियों के संबंध में 04 सदस्यीय समिति का गठन किया गया। कमेटी में अपर नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर आयुक्त, सचिव एमडीए तथा अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी है। जिलाधिकारी द्वारा परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया गया कि अपात्र व्यक्तियों की जांच कर नोटिस जारी किये जाये तथा अपात्र व्यक्तियो की सूची बनाकर कांशीराम कालोनी में चस्पा कर दी जाये तथा इस संबंध में आपत्ति ली जाये।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment