भारी पुलिस बल की मौजूदगी में एमडीए ने कब्जा मुक्त कराई जमीन

 सरकारी जमीन पर की जा रही धान की खेती
 मेरठ। अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर मेरठ विकास प्राधिकारण का अभियान जारी है। सोमवार  को एमडीए ने गंगानगर में हल्के विरोध के बीच साढ़े चार हेक्टेयर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। इस जमीन पर किसानों ने धान की फसल सहित अन्य खेती कर रखी थी। एमडीए ने भारी पुलिस फोर्स के बीच चार बुलडोजर और ट्रेक्टर चलाकर जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराया। एक तहसीलदारए एक अधिशासी अभियंता के नेतृत्व में जमीन को कब्जे में लिया।
 अभियान को दो घण्टे से अधिक समय तक चलाया गया। इस जमीन पर क्यू आर पॉकेट के लिए विकास कार्य कराए जाने है। यहां पार्क आदि बनाए जाएंगे। एमडीए की टीम ने भूमि की पैमाइश कर निशान लगाए।
मेरठ में एमडीए की जमीन पर किसानों ने कब्जा कर रखा है। किसान और एमडीए के बीच प्रतिकर को लेकर विवाद है। गंगानगर, शताब्दीनगर, वेदव्यासपुरी में सैंकड़ों किसान कई बार प्रदर्शन कर चुके है।शताब्दीनगर में साढ़े 600 एकड़ जमीन पर किसानों का कब्जा है। यहां दस वर्ष पहले प्लाट लेने वाले आवंटी अब अपना पैसा लेने को मजबूर है। इसमें दिल्ली सहित अन्य जिलों के आवंटी शामिल है। प्रशासन शताब्दीनगर को लेकर गंभीर नहीं है। जबकि यहां से रैपिड रेल कॉरिडोर गुज़र रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts