सनस्टोन की ओर से भारत के पहले करियर काउन्सलिंग सेंटर ऑन व्हील्स ने मेरठ का दौरा किया

करियर कोच ने शहर में शोभित युनिवर्सिटी, मेरठ युनिवर्सिटी, सीएसएस युनिवर्सिटी, शास्त्री नगर, बेगम

 बाग और गढ़ रोड़ को कवर किया

 

मेरठ : भारत के अग्रणी उच्च शिक्षा सेवा प्रदाताओं में से एक सनस्टोन जिसकी 30 शहरों में 40 से अधिक संस्थानों के साथ सशक्त मौजूदगी है, यह भारत के पहले करियर काउन्सलिंग सेंटर ऑन व्हील्स- द करियर कोच के साथ मेरठ पहुंचा। अंडरग्रेजुएट करने वाले छात्रों को करियर के सही अवसर चुनने में मदद करना और उन्हें सनस्टोन की अनूठी पेशकश का अनुभव प्रदान करना इस पहल का मुख्य उद्देश्य है।

करियर काउन्सलिंग सेंटर ऑन व्हील्स के लॉन्च पर बात करते हुए श्री पीयूष नांगरू, सह-संस्थापक एवं सीओओ, सनस्टोन ने कहा, ‘‘हमें भारत के पहले करियर काउन्सलिंग सेंटर ऑन व्हील्स का लॉन्च करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। सनस्टोन में हम शिक्षा को छात्रों के लिए सुलभ बनाते हैं तथा उद्योग एवं अकादमिक क्षेत्र के बीच का अंतर दूर करते हैं। हम छात्रों को उद्योग जगत के अनुसार प्रासंगिक कौशल में प्रशिक्षण देकर उन्हें करियर के ढेरों विकल्प उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहे हैं। अपनी इस अनूठी पहल के माध्यम से हमने प्रमुख शहरों की यात्रा करने की योजना बनाई है, हम उत्तर प्रदेश के मुख्य शहरों जैसे मेरठ और आगरा की यात्रा कर रहे हैं, जहां बड़ी संख्या में छात्र उच्च शिक्षा के लिए आते हैं।’’ 

सनस्टोन के करियर कोच के बारे में बात करते हुए प्रो वाईस चांसलर- प्रोफेसर (डॉ) जयानंद, शोभित इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, डीम्ड टू बी युनिवर्सिटी ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि सनस्टोन हमारा इंडस्ट्री पार्टनर है और हमारे छात्र इस साझेदारी से लाभान्वित हो रहे हैं। शोभित युनिवर्सिटी में सनस्टोन के फायदे एमबीए, बीबीए और बीसीए कोर्सेज़ के साथ उपलब्ध हैं। इससे छात्रों के व्यक्तिगत एवं अकादमिक विकास को बढ़ावा मिल रहा है। वे व्यवहारिक प्रशिक्षण पाकर उद्योग जगत के लिए तैयार हो रहे हैं। करियर कोच एक बेहतरीन पहल है और मेरठ के छात्रों को इस एक्सपोज़र की ज़रूरत है।’’ 

नई दिल्ली के ईएमपीआई से अपनी यात्रा शुरू करने के बाद ‘करियर कोच’ 4000 किलोमीटर की दूरी तय करेगा और 60 दिनों के अंदर देश के तीन प्रमुख राज्यों के 21 शहरों से होकर गुज़रेगा। मेरठ में करियर कोच वैन 2 दिनों के लिए मौजूद रही तथा शोभित युनिवर्सिटी, मेरठ युनिवर्सिटी, सीएसएस युनिवर्सिटी, शास्त्री नगर, बेगम बाग और गढ़ रोड़ को कवर किया।

 करियर काउन्सलिंग सेंटर ऑन व्हील्स’ के माध्यम से सनस्टोन कुछ चुनिंदा छात्रों को अपने अगले ऑनलाईन कैंपेन का चेहरा बनने का मौका भी देगा, इसके अलावा रु 10 करोड़ की छात्रवृत्तियां और रु 15 लाख तक के उपहार भी दिए जाएंगे। सनस्टोन उद्योग उन्मुख शिक्षा के फायदों को दर्शाने के लिए एक अभियान #ExperiencedFresher त की शुरूआत भी करेगा, यह अभियान दर्शाता है कि कैसे छात्रों को उद्योग जगत के साथ जोड़कर उनके भविष्य में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts