पकडे गये सप्लीमेंट के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे जाएंगे

 मेरठ। दवाईयों के थोक बाजार खैरनगर में फूड सप्लीमेंट्स की दुकान से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ;एफएसडीए की टीम ने सात सैंपल लिए हैं। इन्हें जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा जाएगा। ड्रग इंस्पेक्टर पीयूष ने बताया कि उन्होंने तीन दवाओं और एक स्टेरॉयड का सैंपल लिया है। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि यह दवाएं ऐसी हैं जो जानवरों को दी जाती है। इन दवाओं के उपयोग से इंसान का शरीर तो मजबूत दिखता हैए मगर उसमें कई तरह की बीमारियां घर कर जाती हैं। इन दवाओं के मैन्युफैक्चरिंग पर बैंकाक, यूएस और रूस आदि लिखा हुआ है।
वहीं,खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि उनकी तीन सदस्य टीम ने खैरनगर से दो और कोतवाली क्षेत्र से एक सैंपल प्रोटीन पाउडर और वेट गेनर वजन बढ़ाने वाला के लिए हैं। यह फूड सप्लीमेंट्स की श्रेणी में आता है। इसलिए इसके सैंपल उन्होंने लिए हैं। उनके साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी परमवीर और अनंत भी रहे। फिलहाल पुलिस की तरफ से कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट आने पर एफएसडीए भी वाद दाखिल कराएगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts