प.बंगाल कोयला घोटाला मामला
ईडी ने आठ आईपीएस अधिकारियों को जारी किया समन- जांच के लिए दिल्ली किया तलब
नई दिल्ली (एजेंसी)।
पश्चिम बंगाल कोयला घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आठ आईपीएस अधिकारियों को समन जारी किया है। इसमें ईडी ने उन्हें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जांच में शामिल होने के लिए तलब किया है।
ईडी के अधिकारियों ने गुरुवार को इसके बारे में बताते हुए कहा कि जिन लोगों को समन जारी किया गया है उनमें आईपीएस अधिकारी ज्ञानवंत सिंह, कोटेश्वर राव, एस सेल्वामुरुगन, श्याम सिंह, राजीव मिश्रा, सुकेश कुमार जैन और तथागत बसु शामिल हैं।
ये सारे आईपीएस अधिकारी पश्चिम बंगाल से हैं। इन अधिकारियों से 21 अगस्त से 31 अगस्त के बीच कभी भी पूछताछ शुरू हो सकती है। सूत्रों ने कहा कि समन किए गए कुछ आईपीएस अधिकारियों को उस इलाके में तैनात किया गया था, जहां अवैध कोयला खनन और उसकी तस्करी हो रही थी। ईडी की जांच में पता चला है कि आईपीएस अधिकारियों को कोयला तस्करी रैकेट के बारे में जानकारी थी, लेकिन इसके बावजूद उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
नकदी ट्रांसफर में सरकारी वाहनों का किया गया इस्तेमाल
इसके अलावा सूत्रों ने इस बात का भी दावा किया है कि सरकारी वाहनों में नकदी ट्रांसफर किए जाने के कारनामें में भी कुछ पुलिस अधिकारी शामिल थे। गौरतलब है कि टीएमसी के युवा नेता और इस मामले के मुख्य आरोपी विनय मिश्रा कथित तौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी सहयोगी हैं। उनसे भी इस साल मार्च में ईडी ने पूछताछ की थी।
गौरतलब है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला तस्करी मामले में जांच शुरू की थी। इसके बाद ईडी ने भी मामले में समानांतर जांच शुरू की थी। सीबीआई ने नवंबर 2020 में मामला दर्ज किया था।
No comments:
Post a Comment