सुविधा के अभाव में रहकर रूपल चौधरी ने जीतेंपदक

-मेरठ आवागमन पर रूपल का जोरदार स्वागत, घर जाकर लोगों ने दी बधाई

मेरठ। एक किसान की बेटी रूपल चौधरी ने विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दो मेडल जीतकर देश का नाम विश्व में रोशन कर दिया। रूपल जिले के शाहपुर जैनपुर गांव की रहने वाली है। शुक्रवार को कैंट विधायक अमित अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदर पाल सिंह, वरिष्ठ नेता दुष्यंत रोहटा ने फूल मालाओं से रूपल चौधरी का स्वागत किया। 

रूपल चौधरी ने पहले ही अंर्तराष्ट्रीय दौरे में दो मेडल जीत खुद को साबित कर दिया है। कोलंबिया में आयोजित अंडर-20 जूनियर विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। 4.400 मीटर स्पर्धा में भी रजत पदक जीता है। जीत के पश्चात प्रथम मेरठ आवागमन पर रूपल चौधरी का लखवाया गांव में कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के साथ सभी भाजपाइयों ने पुष्पमाला से स्वागत कर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर भाजपा जिला ओबीसी मोर्चा के कोषाध्यक्ष नवाब सिंह लखवाया, पूर्व पार्षद ऋषिपाल, जय सिंह, तरुण गुर्जर, अजय गुप्ता, सौरभ, हर्षित, हरबीर सिंह, कपिल गुर्जर आदि उपस्थित रहें। दूसरी ओर, रूपल चौधरी के जैनपुर गांव स्थित आवास पर लगातार दूसरे दिन भी लोग स्वागत करने और बधाई देने उमड़े। रोहटा थाना प्रभारी पूरी टीम के साथ गांव जाकर रूपल चौधरी का स्वागत-सम्मान किया और बधाई दी। इस मौके पर थाना पुलिस की ओर से रूपल को तिरंगा भी भेंट किया गया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts