पूर्वदशम व दशमोत्तर योजनान्तर्गत विद्यालयों के स्तर से अपना मास्टर डाटा एवं प्रोफाईल पूर्ण करने व छात्रों के आवेदन ऑनलाईन करने के सम्बन्ध में आयोजित  बैठक 

मेरठ। शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी शशंाक चौधरी की अध्यक्षता में पूर्वदशम कक्षा 9-10 एवं दशमोत्तर कक्षा 11-12 योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-शैक्षिक सत्र 2022.23 में विद्यालयों के स्तर से अपना मास्टर डाटा एवं प्रोफाईल पूर्ण करने व छात्रों के आवेदन ऑनलाईन करने के सम्बन्ध में बैठक गयी। बैठक में सुनील कुमार सिंहए जिला समाज कल्याण अधिकारी  शैलेश राय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्र. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी  राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सह जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जनपद मेरठ में संचालित समस्त राजकीय,अशासकीय सहायता प्राप्तए वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।

जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को अवगत कराया गया कि चल वित्तीय वर्ष 2022.23 में चल वित्तीय वर्ष 2022.23 में हाई स्कूल कक्षा 9.10 विद्यालयों के स्तर से अपने कालेज प्रोफाइल में सम्पूर्ण सूचनायें भरने की अन्तिम तिथि 16 अगस्त तथा इण्टरमीडियेट कालेज कक्षा 11.12 के स्तर से सूचनायें भरने की अन्तिम तिथि 22 अगस्त  निर्धारित है। कक्षा 9.10 में छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन करने की अन्तिम तिथि 7 अक्टूबर तथा कक्षा 11.12 हेतु अन्तिम तिथि 7 नवम्बर 2022 निर्धारित है। सभी विद्यालयों को शासन स्तर से जारी समय सारिणी एवं शासनादेश, नियमावली के अनुसार निर्धारित समय में कार्यवाही किये जाने तथा सभी पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये गये।

मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को शैक्षिक सत्र 2022.23 में पूर्वदशम कक्षा 9.10 एवं दशमोत्तर कक्षा 11.12 योजनान्तर्गत समय.समय पर जारी शासनादेशों एवं नियमावली के अनुसार सही ढंग से कार्यवाही करने, सभी पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाने एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दिनांक 11 से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिये गये। सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि वह अपनी संस्था में झण्डा लगाते हुए छात्र-छात्राओं को भी अपने घरों पर तिरंगा झण्डा लगाने हेतु जागरूक करें, छात्र-छात्राओं को सम्मिलित करते हुए सांस्कृति कार्यक्रम, गोष्ठियों का आयोजन कराये तथा कार्यक्रम की फोटो, 2 पेज का राईटअप, 4 पेज की पी.पी.टी जिला विद्यालय निरीक्षक, मेरठ कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे तथा जिन विद्यालयों द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन एवं कार्यवाही की जायेगी उस संस्था को सम्मानित किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts