अमेरिकावासी जानेंगे हस्तिनापुर के जम्मूद्वीप का इतिहास

अतिविशिष्ठ स्कॉलर जीवन प्रकाश कैलीफोनिया के लिए रवाना 


मेरठ। हस्तिनापुर स्थित जंबूद्वीप की पावन प्रेरिका गणनी प्रमुख ज्ञानमती माता के आशीर्वाद से अमेरिका की जैन सेंटर ऑफ नार्दन कैलीर्फोनिया सस्था द्वारा अतिविशिष्ट स्कॉलर के रूप में आमंत्रित किए गए डॉक्टर जीवन प्रकाश जैन आज अमेरिका के लिए रवाना हो गए जहां पर पहुंचकर वह हस्तिनापुर का प्राचीन महत्व और जैन धर्म का प्रचार प्रसार करेंगे।

जम्बूद्वीप संस्थान के प्रबंध मंत्री डॉ. जीवन प्रकाश जैन ने बताया कि वह अमेरिका में धर्मप्रभावना के लिए प्रस्थान कर रहे हैै। वे अमेरिका में कैलीर्फोनिया जाकर हस्तिनापुर नगरी के प्राचीन महत्व महत्व को जन.जन में पहुॅंचायेंगे और जैनधर्म के परिप्रेक्ष्य में धर्म का प्रचार.प्रसार करेंगे।

डॉ जीवन प्रकाश आगामी 31 अगस्त से होने वाले जैनधर्म के सबसे बड़े दशलक्षण महापर्व के अवसर पर अमेरिका के ‘जैन सेंटर ऑफ नार्दन कैलीर्फोनिया’ द्वारा अतिविशिष्ट स्कॉलर के रूप में आमंत्रित किया गया हैं। जहां पर वह एकमात्र वक्ता के रूप में लगातार 10 सितम्बर तक अमेरिका में मौजूद लोगों के बीच में रहकर जैनधर्म के विभिन्न पहलुओं पर अपने अभिभाषण रखेंगे। जिससे अमेरिका में सिर्फ हस्तिनापुर का ही नहीं भारत का भी मान सम्मान और बढ़ेगा और वहां के लोगों में भारत की प्राचीन संस्कृति के बारे में जानकार  धार्मिक भावनाएं पैदा होंगी।

कार्यक्रम के अनुसार वह दिल्ली से सैनफ्रेसिस्को जायेंगे और वहां बने जैन सेंटर पर उनके द्वारा विविध कार्यशालाएं सम्पन्न होंगी। डॉ जीवन प्रकाश के विदेश प्रस्थान को लेकर दिगम्बर जैन त्रिलोक शोध संस्थान ने इसे संस्थान की स्वर्ण जयंती की उपलब्धि माना और जम्बूद्वीप संस्थान के विगत 50 वर्षोें के अनेकानेक कार्यकलापों को विदेश में प्रचारित.प्रसारित करने के लिए अमेरिका भेजा। अमेरिका में धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने के बाद उनका 13 सितंबर को भारत में पुर्नआगमन होगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts