युवक को बंधक बनाकर डंडों से पीटा
प्लास से नाखून खींचे,बेहोश होने पर सड़क पर फेंककर हुए फरारमेरठ। थाना लिसाडी गेट क्षेत्र में काम से घर लौट रहे युवक को चार लोगों ने बंधक बना लिया। दो घंटे तक बंधक बनाकर डंडों से पीटा गया। आरोप है कि युवक के नाखून को प्लास से खींच लिए गए। इसके बाद युवक के बेहोश होने पर उसको सड़क पर फेंककर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी है।
समर गार्डन निवासी मोहसिन शाहजहां कालोनी की एक फैक्ट्री में काम करता है। रात वह काम से लौट रहा था। घर के पास ही चार लोगों ने उसे पकड़ लिया और जबरन पास के एक गोदाम में ले गए। उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए दो घंटे तक पीटा। आरोप है कि प्लास से उसके नाखून भी खींच लिए थे। आवाज बाहर न जाए, इसलिए मुंह पर कपड़ा बांध दिया। उसके बेहोश होने पर आरोपियों ने उसको गोदाम के बाहर सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गए। राहगीरों ने युवक को लहूलुहान देखकर पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर परिजन भी पहुंच गए। उसे आनन.फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मोहसिन ने बताया कि वह किसी को जानता नहीं है।
थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। युवकों की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया जाएगा। युवक की स्थिति खतरे से बाहर है।


No comments:
Post a Comment