मुरादनगर सीएचसी से क्षय रोगियों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली
- मुरादनगर खंड विकास कार्यालय पर राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुई यात्रा
- 90 क्षय रोगियों को गोद लेकर वितरित किया गया पुष्टाहार
गाजियाबाद, 08 अगस्त, 2022। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चल रहे हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने क्षय रोगियों के साथ मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुरादनगर के चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रदीप यादव ने तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा मुरादनगर खंड विकास कार्यालय पर जाकर राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुई। इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीपी मथूरिया, मुरादनगर सीएचसी प्रभारी डा. प्रदीप यादव, राजेश यादव, डा. अनुज, डा. नवनीत, प्राणेश कुमार दूबे, हरीश कुमार, ओमकार, कुशलपाल और केमिस्ट एसोसिएसन से राजदीप त्यागी, अमित बन्सल, रविन्द्र शर्मा, संजीव, हेमन्त त्यागी, दयानन्द त्यागी, प्रदीप शर्मा, नितिन गोयल समेत सीएचसी मुरादनगर का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
राष्ट्रगान के बाद मुरादनगर खंड विकास कार्यालय पर केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से राजदेव त्यागी और समाजसेवी नितिन गोयल ने 90 क्षय रोगियों को गोद लेकर पुष्टाहार और भावनात्मक सहयोग उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली। गोद लिए गए सभी क्षय रोगियों को उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीपी मथूरिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुष्टाहार वितरित किया गया। संजय जैन के द्वारा क्षय रोगियों को पुष्टाहार वितरित किया गया। इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीपी मथूरिया ने क्षय रोगियों का कुशल क्षेम जानने के साथ ही उन्हें नियमित रूप से दवाएं मिलने की जानकारी ली और साथ ही लगातार उच्च प्रोटीन युक्त भोजन लेते रहने के लिए प्रेरित किया। प्रोटीन युक्त भोजन लेने से टीबी संक्रमण दूर होने में मदद मिलती है।
डा. मथूरिया ने क्षय रोगियों को बीच में दवा न छोड़ने की हिदायत देते हुए कहा कि टीबी का उपचार बीच में छोड़ देने से टीबी बिगड़ जाती है और फिलहाल दी जा रहीं दवाएं काम करना बंद कर देती हैं। बिगड़ी हुई टीबी के उपचार के लिए ज्यादा समय तक और ज्यादा दवाएं खानी पड़ती हैं। इसलिए चिकित्सक की सलाह के बिना दवा खाना कतई न छोड़ें। उन्होंने क्षय रोगियों को बताया नियमित रूप से दवा खाने से टीबी की बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाती है।
No comments:
Post a Comment