रोटरी क्लब नोएडा ने टीबी से ग्रसित 60 बच्चों को गोद लिया, पोषण सामग्री प्रदान की
टीबी का पूरा इलाज करें, बीच में न छोड़ें : डा. जैन
नोएडा, 1 अगस्त 2022। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही तमाम संगठन प्रधानमंत्री के 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के संकल्प को पूरा करने में अपना सहयोग दे रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को रोटरी क्लब नोएडा ने टीबी से ग्रसित 60 बच्चों को गोद लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसरख में आयोजित कार्यक्रम में क्लब की ओर से बच्चों को पोषण सामग्री प्रदान की।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा. शिरीश जैन ने क्षय रोगियों की मदद को आगे आये रोटरी क्लब नोएडा का आभार व्यक्त किया और आगे भी इसी तरह सहयोग की अपेक्षा की। डा. जैन ने कहा -क्षय रोगियों को रोग से जल्दी छुटकारा दिलाने के लिए हाई प्रोटीन आहार की जरूरत होती है, इसलिये सभी टीबी मरीज हाई प्रोटीन आहार का सेवन करते रहें। इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाएं तो मदद कर ही रही हैं, विभाग की ओर से भी हर टीबी मरीज को निक्षय पोषण योजना के तहत उपचार चलने तक प्रतिमाह पांच सौ रुपये दिये जाते हैं। यह राशि मरीज के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है। जिला क्षयरोग अधिकारी ने बच्चों के अभिभावको से कहा- वह किसी भी हाल में उपचार पूरा होने तक दवा बीच में बंद न करें। पूरा उपचार किये बिना दवा बंद करना मरीज के लिए घातक साबित हो सकता है। अक्सर लोग जानकारी के अभाव में बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवा इलाज के दौरान थोड़ा सा आराम आने पर बंद कर देते हैं, यह गलत है। इससे टीबी और बिगड़ जाती है। उन्होंने कहा सभी के सहयोग से टीबी हारेगा, देश जीतेगा।
डा. जैन ने बताया दो सप्ताह से अधिक खांसी, खांसते समय बलगम या खून आना, बुखार रहना, थकान रहना, वजन कम होना, रात में सोते समय पसीना आना और सीने मे दर्द रहना टीबी के लक्षण हो सकते हैं। लक्षण नजर आने पर अपने नजदीकी टीबी केंद्र पर निशुल्क जांच कराएं। सबसे अधिक मामले फेफड़ो की टीबी के होते हैं और फेफड़ों की टीबी मुंह और नाक से निकलने वाले ड्रॉपलेट से फैलती है, इसलिए बंद स्थान पर क्षय रोगी के संपर्क में आने पर मॉस्क अवश्य लगाएं। एक क्षय रोगी मॉस्क लगाकर अपने संपर्क में आने वाले 10 से 12 लोगों को टीबी के संक्रमण से बचा सकता है।
इस अवसर पर सीएचसी बिसरख के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सचिन्द्र मिश्र, रोटली क्लब के दयानंद शर्मा, दयाराम यादव यतीन्द्र कालरा, क्षय रोग विभाग से अम्बुज पांडेय, आलोक कुमार, देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला क्षय रोग अधिकारी डा. शिरीश जैन ने की।


No comments:
Post a Comment