जहरीली गैस से 121 श्रमिक बीमार

अनाकापल्ले (एजेंसी)।आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ले जिले के अचुतापुरम के ब्रैंडिक्स इलाके में स्थित एक कंपनी के संयंत्र में जहरीली गैस रिसाव से 121 लोग बीमार हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमार लोगों में संयंत्र में काम करने वाली महिलाओं की संख्या ज्यादा है।
अनाकापल्ले पुलिस के अनुसार आंध्र प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों के आने और स्थिति का आकलन का इंतजार किया जा रहा है, ताकि गैस रिसाव व उत्पन्न हालात का आकलन किया जा सके। संयंत्र परिसर में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। अनाकापल्ले के जिला चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत ने बताया कि बीमार लोगों की हालत स्थिर बताई गई है। उनका इलाज चल रहा है। अधिकतर मरीजों को घबराहट, सांस लेने में तकलीफ व उल्टी की शिकायत थी।
गैस रिसाव कथित तौर पर ब्रैंडिक्स कंपनी के संयंत्र में हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को लीक हुई गैस के कारण 121 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गैस रिसाव के बाद कर्मचारी दहशत के कारण कंपनी परिसर छोड़कर भाग गए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts