शुकतीर्थ में लाई जाएगी गंगा की अविरल धाराः डिप्टी सीएम
मुजफ्फरनगर।शुकतीर्थ पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बहुत जल्दी शुकतीर्थ में गंगा की अविरल धारा बहती नजर आएगी। कहा कि ओमानंद जी की मांग को सरकार के सामने रखकर जल्दी ही पूरा कर दिया जाएगा।
वीतराग स्वामी कल्याण देव की पुण्यतिथि पर शुकतीर्थ पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आश्रम में स्वागत किया गया। बुलावे को लेकर ओमानंद महाराज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सामाजिक जीवन में दायित्व होने के चलते ज्यादा समय नहीं दे पा रहा हूं। ओमानंद महराज से बहुत कुछ अतिरिक्त मिला है। खुद को भक्त बताते हुए कहा कि आपने गंगा को लेकर जो प्रारूप दिया है, इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।
कहा कि गंगा की धारा को नजदीक लाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार के सामने समस्या को रखा जाएगा। कहा कि तीर्थ स्थानों को लेकर देश व प्रदेश की सरकार बहुत कार्य कर रही है। प्रयागराज, अयोध्या, काशी, मथुरा, वृंदावन आदि की तरह ही शुकतीर्थ का विकास किया जाएगा। समाज और सरकार मिलकर सभी तरह के काम करते है।
No comments:
Post a Comment