आगामी मोहर्रम को लेकर सुन्नी ओर शिया समाज की शांति समिति की बैठक हुई

 Meerut-आगामी मोहर्रम को लेकर थाना भावनपुर क्षेत्र के अब्दुल्लापुर  शिया और सुन्नी समाज के लोगों की शांति समिति की बैठक बुधवार को सीओ सदर पूनम सिरोही के नेतृत्व में उनके कार्यालय पर संपन्न हुई सीओ सदर पूनम सिरोही  ने दोनों ही समाज से आपस में भाईचारा और संयम बरतने की बात कही यह भी कहा कि मोहर्रम के त्यौहार को शिया समाज आपस में भाईचारे से मिलकर शोक मनाए बीते 2 वर्ष कोरोना काल के चलते मोहर्रम के जुलूस नहीं हो पाए थे इस वर्ष प्रशासन की गाइडलाइन को लेकरर मोहर्रम के जुलूस जैसे हो गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी होंगे आज इसी को देखते हुए सीओ सदर के कार्यालय पर यह बैठक संपन्न हुई उसके बाद सीओ पूनम सिरोही और थाना भावनपुर प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ में अब्दुल्लापुर पहुंच कर जलूस के रूट का भी जायजा लिया इस दौरान अब्दुल्लापुर पार्षद शौकत अली, अली मेहंदी हसन, रज़ा अहमद, सरफ़राज़ अली, जवाद,मंसूर अली , हिलाल, आबिद हुसैन, शाने अब्बास, रेहबर अली, मेहराज,हाजी यासीन आदि लोग मौजूद रहे,,

No comments:

Post a Comment

Popular Posts