शराब के नशे में मस्ती जीवन पर पड़ी भारी
गोमती नदी में डूबे तीन युवक, दो के शव बरामद
लखनऊ।
विकास नगर से अदित्य और रज्जी अपने दोस्तों के साथ रामघाट पर बर्थ डे पार्टी मनाने आये थे। गोमती नदी पर बने पुल के साथ पहले सभी ने शराब की पार्टी मनाई फिर गोमती नदी में नहाने लगे। नदी की गहराई का अंदाजा न लगा पाने से तीन लोग पानी की तेज धार में डूब गये। पीएसी के बाढ़ राहत दल ने गोताखोरों की मदद से दो के शव बरामद किया है। तीसरे की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार यह सभी लड़के अपने दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट करने आए थे। बीकेटी थाना क्षेत्र में चंद्रिका देवी तीर्थ के निकट गोमती नदी के राम घाट पुल के 8-9 लड़कों ने पहले शराब पी। फिर नदी में घुसकर मौज मस्ती करने लगे थे। नदी की तेज धारा में न तो गहराई का अंदाजा लगा सके और न ही नशे में खुद को संभाल सके। तीन लड़के जब डूबने लगे तो उनके अन्य साथी कपड़े समेट कर मोटरसाइकिल से भाग निकले। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश कराई लेकिन देर रात तक कुछ पता नहीं चल सका।
बुधवार की सुबह पीएससी के 32 वीं बटालियन के बाढ़ राहत दल के एचसीपी उमेश पांडे की टीम ने गोता खोर सुंदर और राकेश के साथ नदी में तलाश शुरू की। करीब ढाई घंटे की मेहनत के बाद दो के शव मिल गये तीसरे की तलाश जारी है। उधर गोमती नदी में लड़कों के डूबने की खबर से विकास नगर से पहुंचे अर्जुन ने एक शव की पहचान अपने लड़के सुमित के रुप में की। डूबने वालों में दूसरा चंद्रिका प्रसाद गौतम का लड़का अभिषेक है। तीसरा स्व गुड्डू का लड़का आदित्य है जिसकी नदी में तलाश जारी है।
गोमती नदी में डूबे तीन युवक, दो के शव बरामद
By News Prahari -
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
न्यूज़ प्रहरी । नव वर्ष की शुरुआत भारत में जहां सीडीएस की नियुक्ति से मिली ताकत से हुई है वहीं पाकिस्तान में इसकी शुरुआत दहशत में हुई...
-
न्यूज़ प्रहरी । तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर(NRC) का विरोध करने वाली एक महिला पुलिस की नजर...
No comments:
Post a Comment