सुप्रीम कोर्ट पहुंचा डीएसपी को डंपर से कुचलने का मामला

नई दिल्ली (एजेंसी)।
हरियाणा के नूंह में डीएसपी को डंपर से कुचलने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करने को सहमत हो गई है। कोर्ट में दायर याचिका में हरियाणा सरकार से एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगने की भी गुहार लगाई गई है।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने अरावली क्षेत्र में खनन पर रोक लगाई है। कोर्ट खुद इसकी निगरानी भी कर रहा है। मामले के एमिक्स क्यूरी एडीएन राव ने नूंह के मामले को जस्टिस ए एम खानविलकर की बेंच के सामने उठाया।
बता दें कि मंगलवार को खनन माफिया ने दुस्साहस दिखाते हुए नूंह जिले में ट्रक से कुचलकर पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह की हत्या कर दी थी।
नूंह पुलिस ने डीएसपी को कुचलने वाले ट्रक ड्राइवर को राजस्थान के भरतपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया था। मामले के मुख्य आरोपी का नाम शब्बीर उर्फ मित्तर है, जिसे भरतपुर के पहाड़ी थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts