एसी के कम्पे्रशर फटने से घर का सामान जलकर राख

 परिवार के सदस्यों ने किसी तरह बचाई जान  

 मेरठ। थाना रेलवे रोड स्थित जैन नगर में तडके एक मकान में एसी का कम्प्रेशर फटने के कारण मकान में भयंकर आग लगे गयी। आग के कारण घर के अंदर रखे दो घरेलू सिलेडंर फट गये। परिवार सदस्यों ने किसी तरह समय रहते घर से बाहर निकल कर जान बचायी। मौके पर पहुंची आधा दर्जन दमकल की गाडियों ने किसी तरह आग को चार घंटे मेंं काबू पाया। 

 हादसा तडके २.३० बजे का है।जैन नगर में सुभाष चंद जैन का आवास है। रात के समय उनकी पत्नि रूपाली, बेटा संजय, सम्यक अपनी पत्नि आकांक्षा के साथ मकान में सोए हुए थे। तभी मकान में लगे एसी का कम्प्रेशर फंट गये। गहरी नींद के कारण परिवार के सदस्यों को पता नहीं चला । जब कमरों में तेज गर्मी महसूस हुई तो उनकी आंख खुली को आग लगी थी । आग को देख सुभाष ने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर परिवार अन्य सदस्य किसी तरह भाग कर बाहर आए। सम्यक व उनकी पत्नि जो प्रथम तल पर सोए हुए थे। रिश्तेदार की छत के सहारे बाहर निकले। घटना की जानकारी दमकल विभाग केा दी गयी। सूचना मिलते ही दमकल आधा दर्जन गाडियों ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू करने का प्रयास किया। सुबह जाकर आग पर काबू पाया सका। मुख्य अग्निशमन अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया स्ििपल्ट एसी की आऊटडोर यूनिट में आग लगने के कारण घर के अंदर तक आग फैली । वही आग के कारण घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts