अमरोहा में उफनाई गंगा नदी

बिजनौर बैराज से छोड़ा गया 90 हजार क्यूसेक से अधिक पानी
धारा न्यूज ब्यूरो
अमरोहा।
प्रदेश के जनपद अमरोहा की औद्योगिक नगरी गजरौला में ब्रजघाट व तिगरी गंगा में अब तक सबसे अधिक पानी गुरुवार को छोड़ा गया है। 90 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ने के बाद गंगा में उफान आ गया है। स्थिति है कि अब गंगा का बहाव के साथ दायरा भी बढ़ गया है। ऐसी में गंगा किनारे पर स्थिति गांवों में खेतों में पानी भी घुसने लगा है। जिससे किसानों को परेशानी हो रही है।
गुरुवार को तिगरी गंगा के गेज में 60 सेमी की बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को गेज 198.70 था, लेकिन गुरुवार को 199.30 पर पहुंच गया है। इतना ही नहीं गंगा किनारे के गांव तिगरी, दारानगर, ओसीता जगदेपुर, चकनवाला, शिशोवाली, मंदिर वाली भुड्डी, सुल्तानपुर आदि में स्थित खेतों में पानी घुस गया है। ऐसे में अब किसानों के सामने खेतों पर जाने की समस्या भी उत्पन्न होने लगी है।अनुमान लगाया जा रहा है कि अब गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी होगी।
बाढ़ खंड विभाग के मुताबिक इस बार अधिक बारिश बताई है। एसडीओ रामलाल सिंह ने बताया कि अब तक का गुरुवार को सर्वाधिक 90 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है। संभवत: आगे के दिनों में अब जलस्तर लगातार बढ़ते रहे। क्योंकि बिजनौर बैराज के डैम भी भरने लगे हैं। ऐसे में वहां से लगातार पानी छोड़ने की प्रक्रिया जारी रहेगा। फिलहाल गंगा के जलस्तर से कोई खतरा नहीं है। लेकिन, गांवों के लोगों सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है। ताकि समय रहते अपने सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जाएं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts