कोरोना काल के बाद कांवड़ यात्रा आज से शुरु
अलर्ट मोड पर पुलिस, तीन प्रमुख मार्गों पर होगा हवाई सर्वेक्षणलखनऊ।प्रदेश सरकार ने गुरुवार यानी आज से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस को अलर्ट कर दिया है। डीजीपी मुख्यालय की ओर से सुरक्षा अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। कांवड़ यात्रा के लिहाज से प्रदेश के तीन प्रमुख मार्गों पर पुलिस हेलीकाप्टर के जरिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लेगी।
इनमें हरिद्वार से मेरठ, गोरखपुर से अयोध्या व प्रयागराज से वाराणसी मार्ग हैं। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पीएसी की 150 से अधिक कंपनियों को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाया गया है। इसके अलावा केंद्र से 20 कंपनी केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की मांग की गई थी, इनमें से 11 कंपनी फोर्स उपलब्ध करा दी गई है। इन सभी को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया जा रहा है।
कांवड़ियों के भेष में कोई अराजक तत्व शामिल न हों, इस पर विशेष निगाह रखी जाएगी। यूपी की सीमा से सटे राज्यों से आने वालों पर भी नजर रखी जाएगी। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही अधिकारियों को निर्देशित कर चुके हैं। कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है जब कांवड़ मेले का आयोजन बिना किसी प्रशासनिक प्रतिबंध के साथ हो रहा है।
कांवड़ियों पर होगी पुष्प वर्षा, डीजे भी बजेगा
मेरठ के औघड़नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार कावड़ यात्रा को अभूतपूर्व बनाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कांवड़ लेने जाने वाले शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा होगी। मार्ग में उनके खाने-पीने, ठहरने और चिकित्सा सुविधा जैसे इंतजाम की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। डीजे बजाने की भी अनुमति होगी,लेकिन सभी की सुविधा का धयान रखते हुए इसे निर्धारित डेसिबल (आवाज की तीव्रता) पर बजाना होगा।
No comments:
Post a Comment