गंदे पानी की निकासी को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
-किठौर क्षेत्र के गांव तरबीयतपुर का मामला
मेरठ/मवाना। किठोर थाना क्षेत्र के गांव तरबीयतपुर निवासी ग्रामीणों ने गुरूवार को तहसील पहुंचकर एसडीएम के यहां सौंपे गये ज्ञापन में बताया कि गांव में तालाब नहीं है। नाले की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण गांव के गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। दिये गये ज्ञापन में ग्रामीणों ने गांव के गंदे पानी की निकासी की मांग की है।
एसडीएम को दिये गये ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम तरबियतपुर जनूबी माजरा बागवाला परगना किठौर ब्लाक परीक्षितगढ़ तहसील मवाना जिला मेरठ के अन्तर्गत नाला राजस्व विभाग की फर्द खतौनी वर्तमान के खाता संख्या 00217 पर खसरा न ० 49ध्2 है ० दर्ज है । इसके अलावा ग्राम तरबियतपुर जनूदी में कोई तालाब नहीं है जिसमें ग्राम का गन्दा पानी जा सके । इसी कारण से ग्राम की सड़क पर पानी भरा रहता है पानी भरे रहने के कारण गन्दे पानी में चलकर जाना पड़ता है। इस समस्या का समाधान करने के लिये ग्राम प्रधान उमा भारती ने सड़क के किनारे कच्ची पटरी में 3 फीट चैड़ी नाली ब्लाक प्रमुख परीक्षितगढ़ से मांग की थी । उसके पश्चात ब्लाक प्रमुख परीक्षितगढ़ ने मांग को स्वीकार कर लिया । कुछ समय बाद ब्लाक प्रमुख परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ के कोटे से नाली का निर्माण हो रहा है । गोपी लगभग 80 मीटर की दूरी में पक्की नाली बनकर तैयार हो चुकी है इससे आगे नाली का निर्माण कार्य को विपक्षीगण भूतपूर्व प्रधान बिजेन्द्र सिंह व अन्य ग्राीमण ग्राम तरबियतपुर जनूबी माजरा बागवाला थाना किठौर नाला बनने नहीं दे रहे है । क्योंकि बिजेन्द्र ने अवैध रूप से खसरा न.पर कब्जा कर रखा है । घ् अतः श्रीमान जी से सानुरोध प्रार्थना है कि उक्त प्रकरण की जाच राजस्व टीम को मयपुलिस बल के साथ कराने की मांग की। एसडीएम ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर वापस लौटा दिया।
No comments:
Post a Comment