मानसून सत्र का पांचवां दिन

महंगाई को लेकर विपक्ष का हंगामा रहा जारी
सबहेड- लोकसभा सोमवार तक हुई स्थगित
नई दिल्ली (एजेंसी)। मानसून सत्र के पांचवें दिन शुक्रवार को भी लोकसभा में विपक्ष ने महंगाई, जीएसटी पर जमकर हंगामा कर दिया। इसके बाद लोकसभा को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।  वहीं, राज्यसभा में भी जमकर हंगामा होता रहा। विपक्ष ने सरकार पर प्रमुख मुद्दों पर बहस से दूर भागने का आरोप लगाया है
लोकसभा में कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही विपक्षी नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों से कार्यवाही चलने देने का अनुरोध किया, लेकिन विपक्षी सदस्यों ने जीएसटी  के खिलाफ नारे और तख्तियां लगाना जारी रखा।
पहले स्थगन के बाद राज्यसभा में नारेबाजी के साथ कार्यवाही शुरू हुई। पंजाब से आप सांसद डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने किसानों के एमएसपी, पराली जलाने समेत अन्य मुद्दों पर सवाल उठाए। इसके बाद विरोध तेज हो गया और राज्यसभा को दोपहर 2:30 बजे तक स्थगित कर दिया गया।
बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसी सांसदों ने आज संसद भवन में प्रदर्शन किया। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts