सीएम के तौर पर शिंदे की नियुक्ति को चुनौती
- सुप्रीमकोर्ट 11 को करेगा सुनवाईनई दिल्ली (एजेंसी)।
महाराष्ट्र की राजनीति में मची हलचल थम नहीं रही है। इस क्रम में शुक्रवार को उद्धव ठाकरे की गुट ने सुप्रीम कोर्ट में राज्यपाल के फैसले को चुनौती दी है। दरअसल इस फैसले के अनुसार एकनाथ शिंदे को सरकार बनाने का निमंत्रण मिला था। इसपर एतराज जताते हुए महासचिव सुभाष देसाई ने सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दाखिल की है और 11 जुलाई को इसपर सुनवाई की मांग की है। कोर्ट की ओर से इस याचिका को सूचीबद्ध करने का आदेश दे दिया गया है।
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने ठाकरे गुट की उस याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति दे दी जिसमें एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र सरकार के गठन के लिए मिले आमंत्रण को चुनौती दी गई थी। मामले में जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जेके माहेश्वरी के वैकेशन बेंच ने बताया कि 11 जुलाई को इसे उचित बेंच के समक्ष सूचीबद्ध किया जाएगा।
शिवसेना नेता सुभाष देसाई ने दायर की याचिका
शिवसेना नेता सुभाष देसाई के लिए सीनियर एडवोकेट देवदत्त कामत ने कहा कि वे नई याचिका की लिस्टिंग उन याचिकाओं के साथ करवाने की मांग कर रहे हैं जिनकी सुनवाई 11 जुलाई को होती है। कामत ने कहा, 'हम एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्ति को चुनौती दे रहे हैं।'
No comments:
Post a Comment