"कैच द रेन" अभियान सनातन धर्म इंटर कॉलेज कंकरखेड़ा और जीवन ज्योति शिक्षा सदन गंगानगर पंहुचा 

Meerut-जनहित फाउंडेशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार और इंडिया वाटर पार्टनरशिप के सहयोग से मेरठ के स्कूलों में जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन पर पिछले 10 दिन से कार्यशाला और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम कर रहा है।

सनातन धर्म इंटर कॉलेज कंकरखेड़ा और जीवन ज्योति शिक्षा सदन गंगानगर के छात्रों को जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के मुद्दों के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनाया गया। दोनो स्कूल के प्रिंसिपल  ने स्कूल की ओर से जनहित फाउंडेशन की टीम का स्वागत किया और छात्रों को कार्यशाला से महत्वपूर्ण जानकारी पाने और जल संरक्षण के लिए कहा।जनहित की निदेशिका अनीता राणा जी ने छात्रों को जल संरक्षण के ब्रांड एंबेसडर और जल योद्धा बनकर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवारों तक इस महत्वपूर्ण संदेश को फैलाने के लिए प्रेरित किया।

जनहित फाउंडेशन के एसोसिएट डायरेक्टर निपुण कौशिक  ने विद्यार्थियों को दैनिक स्तर पर जल संरक्षण के छोटे छोटे उपाय बताए। मनमोहन सिंह, इमरान खान, मानवी, तनीषा, सान्या, सोनिका, तिशा द्वारा एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जल बचाने का संदेश दिया।

अंत में छात्रों ने जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की शपथ ली।  सनातन धर्म स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण गोपाल जी ने जनहित की जल संरक्षण की इस मुहिम को एक सरहनिय प्रयास बताया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts