एआईएमआईएम ने एसडीएम को सोंपा ज्ञापन
मेरठ/मवाना। गुरूवार को क्षेत्रिय समस्याओं को लेकर पॉच सुत्रीय ज्ञापन ऑल इण्डिया मजलिस ए इन्हादल मुस्लिमीन पार्टी आने वाले ईद के त्यौहार के मध्य नजर हस्तिनापुर विधान सभा के समस्त कस्बा मवाना , बहसूमा किला परिक्षितगढ व अन्य पालिका व पंचायातो में निम्न समस्यओ के समाधान ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। दिये गये ज्ञापन में मांग की गई कि मवाना पालिका , परिक्षितगढ , बहसूमा नगर पंचायत के अर्न्तगत आने वाले मुस्लिम बहुल्य मौहल्ले के चैराहों पर ईद के दिन डस्टबीन की व्यवस्था,जो भी कब्रिस्थान नगर सटे उनके रोड पर खम्बो पर पथ प्रकाश ( लाईट ) की व्यवस्था,नगर पालिका व नगर पंचायत की तरफ से मच्छर मारन की दवाई का छिड़काव 24 घण्टे पानी व सफाई की व्यवस्था,ईद के दिन क्षेत्र के सभी शराब के ठेके बन्द किये जाये ताकि कोई भी शरारती तत्व क्षेत्र का माहोल खराब न कर सके और पुलिस प्रशासन की अधिक व्यवस्था, ईद के दिन क्षेत्र में बिजली की बिना कटोती के सुचारु व्यवस्था आदि मांगों को रखा।
No comments:
Post a Comment