रामनगर ढेला नदी में बही कार, नौ की मौत

- आठ की हुई शिनाख्त, एक महिला की बची जान


नैनीताल/रामनगर।

रामनगर के कॉर्बेट नेशनल पार्क की सीमा पर ढेला नदी में तड़के बही कार के सभी नौ शव बरामद कर लिए गए हैं। इस हादसे में पंजाब की एक युवती को बचा लिया गया है। आठ मृतकों की शिनाख्त हाे चुकी है जबकि एक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड और नोएडा के निवासी थे।
हादसे के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल और एसएसपी पंकज भट्ट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम हाऊस में रखवाया गया। बताया गया कि हादसे में बचने वाली की पहचाने कार्बेट कालोनी रामनगर हाल पता फरीनगर ठाकुरद्वारा निवासी नाजिया के रूप में हुई है।
प्रशासन ने इस हादसे में मारे गए लोगों की सूची जारी कर दी है। मृतकों की पहचान कार्बेट कालोनी, रामनगर निवासी आशिया, गुरु अंगद देव कालोनी राजपुरा पटियाला, पंजाब निवासी कविता पत्नी भूपेन्द्र सिंह, कल्लू मौहल्ला गढी ईस्ट आफ कैलाश नई दिल्ली निवासी संगीता तमांग उर्फ माही पुत्री नारायण तमांग, फ्लैट नं0 502 बी आमेक्से फारेस्टस 10 बी नोएडा गौतमबुद्ध नगर निवासी पिंकी कुमारी उर्फ शकीना पत्नी देवेन्द्र साहनी, चालान पट्टी भवानीगढ़, संगरूर पंजाब निवासी अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह, इंद्रपुरा पटियाला निवासी जानवी उर्फ सपना द्वारा बलविन्दर सिंह, अमनवाला एनजीडी रिसर्च फाउन्डेशन सुभाष विहार, भजनपुरा दिल्ली निवासी हिना और भीमनगर सफाबादी गेट झुगिया पटियाला निवासी पवन जैकब के रूप में हुई है। अभी एक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
उल्लेखनीय है कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की दक्षिणी सीमा पर ढेला गांव के पास नदी के उफान पर होने के दौरान शुक्रवार सुबह पांच बजे पुल पर पानी के तेज बहाव में कार चालक ने गाड़ी निकालने का प्रयास किया था लेकिन उसकी कार पानी के तेज बहाव में बह गई थी। इस घटना में कार सवार नौ लोगों की मौत हो गई। इनमें छह शव महिलाओं के हैं। हादसे में एक महिला को ग्रामीणों ने सुरक्षित बचा लिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts