फैशन के साथ 'सस्टेनेबिलिटी' को बढ़ावा देने के लिए गूँज के साथ पार्टनर बना लाइफस्टाइल
गाजियाबाद : प्रमुख फैशन डेस्टिनेशन, लाइफस्टाइल ने सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए सीएसआर प्रोग्राम के लिए समूचे भारत में कार्यरत एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित, नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइज़ेशन, गूँज के साथ कोलेबरेट किया है। इस पहल के रूप में, देश भर में 60 लाइफस्टाइल स्टोर्स में डोनेशन बॉक्स लगाए गए हैं, ताकि कम इस्तेमाल किए गए गारमेंट्स के रिसायकल को सक्षम बनाया जा सके और इसे वंचितों के विकास की दिशा में आगे बढ़ाया जा सके। कार्यक्रम का शुभारंभ 4 जुलाई को बेंगलुरू के लाइफस्टाइल ओएसिस मॉल स्टोर में गूँज और लाइफस्टाइल के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों द्वारा डोनेशन बॉक्स के अनावरण के साथ किया गया।
इस अवसर पर रोहिणी हल्दिया, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग, लाइफस्
इस पहल के साथ, लाइफस्टाइल का उद्देश्य लोगों के व्यवहार में बदलाव को प्रेरित करना और फैशन को लोगों तथा पर्यावरण दोनों की बेहतरी के लिए एक शक्ति के रूप में स्थापित करना है। इस पहल के दौरान एकत्रित किए गए कपड़ों को या तो गूँज द्वारा अपसायकल किया जाएगा या रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं में तब्दील किया जाएगा, जिससे लैंडफिल में जाने वाले फैशन की मात्रा कम हो जाएगी और इस तरह सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा मिल सकेगा।
No comments:
Post a Comment