एलएलबी के छात्र की हत्या की गुत्थी सीसीटीवी फुटेज से सुलझी
विशेष संप्रदाय के तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर शव बरामद कियामेरठ। अपह्रत एलएलबी के छात्र की हत्या कर लिसाड़ी गेट स्थित पिलोखड़ी पुल के पास नाले में शव को फेंक दिया था। पुलिस ने विशेष संप्रदाय के तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है। पुलिस का दावा है कि एलएलबी का छात्र आरोपियों को अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा था।
जागृति विहार सेक्टर.6 में अनिल रस्तोगी का परिवार रहता है। उनका बेटा यश एलएलबी कर रहा था। पार्ट टाइम कुछ व्यापारियों का अकाउंट भी देखता था। परिजनों के अनुसार, 26 जून की शाम चार बजे यश स्कूटी लेकर घर से निकला, लेकिन वापस नहीं आया। परिवार के लोगों की सूचना पर मेडिकल पुलिस ने यश की तलाश शुरू कर दी। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि काल डिटेल 250 सीसीटीवी फुटेल के आधार पर पुलिस ने अलीशान, सलमान निवासीगण अहमद नगर और शावेज निवासी इमलियान कोतवाली को पकड़ लिया था।
कड़ी पूछताछ के बाद आरोपियों ने बताया कि यश इंटरनेट साइट से वीडियो चुराकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। सावेज से 40 हजार की रकम वसूल चुका है। रकम वापस लेने के लिए ही यश को पिलोखड़ी चौकी एरिया में बुलाया था। लकड़ी के पास बुलाया गया था, जहां पर विवाद होने के बाद यश के मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसकी हत्या कर दी गई। उसके बाद शव को नाले में फेंक दिया गया था। पुलिस के मुताबिक अलीशान और शावेज ने हत्या की थी और सलमान शव को ठिकाने लगाने में साथ था।
No comments:
Post a Comment