ईद उल अजहा पर भी सफाई नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में फैला आक्रोष 


सरधना (मेरठ) सरधना में ईदगाह रोड नई बस्ती धर्मपुरी मैं लम्बे समय से सफाई ना होने पर लोगों में रोष है। यह क्षेत्र सरधना देहात में लगता है सरधना देहात में कई गांव आते है लेकिन सरकार की और से मात्र एक ही सफाई कर्मी है। जिसे यहाँ सफाई करने के लिए आने में कई माह तक लग जाते है। लंबे समय से सफाई कर्मी के नहीं आने से इलाके में गंदगी का अंबार लग गया है। जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी फैलने से क्षेत्र वासी संक्रामक रगों की चपेट में आने से लोग बीमार हो रहे है।क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यदि सफाई कर्मी सफाई करने आता भी है तो कूड़ा कचरा नालियां से निकाल कर रास्तों पर डाल देते है। गंदगी फैली होने के कारण गर्मी के मौसम में मच्छर पैदा हो गए है मच्छरों ने  लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ईद उल अजहा के मौके पर भी सफाई न होने से लोगों में भारी गुस्सा है लोगों ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए क्षेत्र में साफ़ सफाई कराने की मांग  शासन प्रशासन के अधिकारीयों से की है। हंगामा करने वालों में क्षेत्र पंचायत सदस्य अतीक अहमद, समीम, वसीम, भूरा, वकील, आसिफ, इरशाद,आदि शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts