चाइल्डलाइन मेरठ पर आने वाली एक कॉल से 6 नाबालिग बालिकाओं का विवाह रुकवाया 

मेरठ-  चाइल्डलाइन मेरठ पर आने वाली एक कॉल से 6 नाबालिग बालिकाओं का विवाह रुकवाया गया।चाइल्ड लाइन की निर्देशिका अनीता राणा ने बताया की चाइल्ड लाइन के पास अज्ञात कॉलर ने फोन कर के  बताया की आज "मुस्लिम मलिक एकता समिति" के अध्यक्ष आरिफ मलिक  द्वारा एटलस विवाह मंडप परतापुर थाने पर 15 बालिकाओं का सामूहिक रूप से विवाह करवाया जा रहा है। 

      सूचना पाने के बाद चाइल्ड की निर्देशिका अनीता राणा ने अपनी टीम बनाई जिसमे मनमोहन सिंह और शीबा को रखा गया था जो बाल विवाह जहा किया जा रहा है वहा पुलिस के साथ जाएंगे। चाइल्ड लाइन ने बाल विवाह निषेध अधिकारी को पत्र द्वारा सूचना दी गई। जिस के बाद चाइल्ड की टीम से मनमोहन सिंह और शीबा, एएचटीयू थाने की टीम, जिला बाल संरक्षण इकाई से नेहा त्यागी और कैलाश, परतापुर थाने की पुलिस सब टीम में शामिल थे। वहां मंडप में जाने के बाद टीम द्वारा परिजनों से और विवाह करवाने वाली संस्था से बात की बात  और सभी बालिकाओं के कागजात देखे। जिसमे से 5 बालिकाएं बालिग थी उनका विवाह हो गया बाकी 6 बालिकाओ के सारे जन्म से संबंधित कागज देखे जिस में बालिका नाबालिग पाई गई जिस कारण उन 6 बालिकाओ का बाल विवाह होने से रुकवाया गया और बालिकाओ के परिजनों द्वारा लिखित में पत्र दिया गया और कहा गया कि हम बालिकाओ का विवाह 18 वर्ष  की आयु पूर्ण होने पर ही करेंगे। चाइल्ड लाइन के सही समय पर एक छोटे से प्रयास से आज 6 नाबालिग बालिकाओं का विवाह होने से रुकवा पाए। इस से पहले भी चाइल्ड लाइन, 2 साल में  63 नाबालिग बालिकाओं के बाल विवाह रुकवा चुका है। मैं अनीता राणा आप सभी से अपील करती हु की जहा कही पर भी किसी नाबालिग बालक या बालिका के विवाह होने की सूचना मिलती है तो आप चाइल्ड लाइन 1098 पर सूचना दे जिस पर आपकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। आओ हम सब मिल कर अपने बच्चो के बचपन को बचाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts