अमरनाथ यात्रा को लेकर बाबा बर्फानी के भक्तों में उत्साह,दो साल बाद लगेगा भंडारा

मेरठ। कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो साल से स्थगित अमरनाथ यात्रा इस बार पूरी तैयारी के साथ संचालित होगी। अमरनाथ यात्रा को लेकर जहां जम्मू-कश्मीर प्रशासन और सेना तैयारी में जुटी है। वहीं मेरठ में भी अमरनाथ बाबा सेवा समिति की ओर से भंडारे की तैयारियां चल रही हैं। अमरनाथ यात्री सेवा समिति के प्रधान महेश मित्तल ने बताया कि पिछले 25 साल से वो लगातार भंडारा लगाते आ रहे हैं। लेकिन पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते यात्रा स्थगित होने के कारण भंडारे का आयोजन नहीं हो सका है। इस बार अमरनाथ यात्रा से पूरी तरह प्रतिबंध हटा लिया गया है। जिसके बाद अब इस साल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह भंडारा पहलगांव से ऊपर शेषनाग में लगाया जाएगा। जहां पर बाबा बर्फानी के भक्तों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार कुछ इंतजार किए हैं। बहुत सी सुविधाएं जुटाई हैं। इसका कारण इस बार अमरनाथ यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जिसके चलते श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts