युवाओं के हित के लिए  अग्निपथ योजना को वापस ले केंद्र सरकार : श्याम सिंह भाटी
ग्रेटर नोएडा:-  केंद्र सरकार द्वारा भारत की तीनों सेनाओं में 4 वर्ष के लिए भर्ती किए जाने वाले सैनिकों की अग्निपथ योजना के विरोध में पूरे देश का युवा सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहा है और इस योजना को तुरंत निरस्त करने की मांग कर रहा है। सरकार को इन युवाओं के हितों को देखते हुए इस योजना  को तुरन्त वापस लेना चाहिए यह कहना है समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्याम सिंह भाटी का। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में भर्ती होने से युवा के लिए गर्व का विषय है, लेकिन केंद्र सरकार ने जिस तरह से सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के तहत केवल 4 वर्षों के लिए सैनिक भर्ती की योजना बनाई है   इस योजना से पूरे देश का युवा नाराज है। यह योजना राष्ट्र हितों के खिलाफ है। सरकार के इस फैसले से देश में बेरोजगारी बढ़ने के साथ-साथ सेना की गुणवत्ता पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसलिए केंद्र सरकार को युवा सेना के हित के लिए इस फैसले को तुरंत वापस लेना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts