अग्निपथ योजना को युवा विरोधी बताया

 ज्ञानपुर । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाए गए अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर देशव्यापी सत्याग्रह कार्यक्रम के तहत जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा सोमवार को नगर के गांधी पार्क में ज्ञानपुर विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता  प्रात: 10 बजे से 1 बजे तक   सत्याग्रह पर बैठे रहे।सत्याग्रह स्थल पर पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गई थी।

  इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दूबे राजन ने केंद्र सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए अग्निपथ योजना को युवा विरोधी बताया कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अहंकार में चूर होकर न केवल सेना के जवानों का अपमान कर रही है अपितु देश की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि युवा विरोधी अग्निपथ योजना के वापस लिए जाने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

 सत्याग्रह पर बैठे लोगों में मुख्य रूप से सत्येन्द्र प्रकाश तिवारी, सुरेश चंद्र मिश्र, माबूद खान,राजेश्वर दूबे,रामश्रृंगार पाठक, अशोक मिश्र पराशर,महेश मिश्र,मनोज मोदनवाल, अनुराग श्रीवास्तव,रंगनाथ दूबे, नरेश मिश्र, आनंद मौर्य,दीपक दूबे, श्रीधर मिश्र,हरिचंद दूबे,राजेश पाण्डेय, परवेज हाशमी,लालमणि चौरसिया, जान मोहम्मद,पिंटू पांडेय,विनय दूबेआदि सहित अनेक लोग रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts