कानपुर हिंसा के आरोपितों को फंडिंग करने वाले आठ बिल्डरों पर मुकदमा दर्ज

कानपुर। कानपुर जिले के बेकनगंज इलाके में तीन जून को जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव की जांच अब उपद्रवियों को फंडिंग करने वालों तक पहुंच गई है। कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) के विशेष कार्याधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने फंडिंग करने वाले आठ बिल्डरों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


केडीए की प्रवर्तन टीम ने पिछले महीने इन बिल्डरों के अवैध निर्माणों को पुलिस की उपस्थिति में सील किया था, लेकिन इन परिसरों में से 08 परिसरों की सील तोड़ दी गयी थी और इनमें फिर से निर्माण कार्य चल रहा था। इसके आरोप में केडीए ने संबंधित थाने में बिल्डरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई। केडीए विगत कई सप्ताह से कानपुर शहर के सभी क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग/अवैध निर्माण के विरुद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत नियमानुसार सीलिंग अथवा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts