पुलिस लाइन में योगा प्रशिक्षण के साथ लघु उद्योग प्रशिक्षण कार्यक्रम

मेरठ। आज पुलिस लाइन में वामा सारथी उप्र पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के साथ ही लघु उद्योग प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।  जिसके अन्तर्गत पूजा चौधरी (योगा प्रशिक्षक) द्वारा जनपद के थानों से आयीं महिला पुलिसकर्मियों और पुलिस लाइन में नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों एवं आवासीय परिसर की महिलाओं और बालिकाओं को योगा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसके अन्तर्गत महिलाओं की सामान्य शारीरिक व्याधियों जैसे-कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, सर्वाइकल पेन, महिलाओं की प्रग्नेंसी व यूटरस सम्बन्धी समस्याएं, मानसिक तनाव आदि के दृष्टिगत प्राणायाम,आसन,सूक्ष्म व्यायाम कराया गया। यह कार्यक्रम प्रशिक्षण 30 जून तक लगातार सुबह 06:30 बजे से 07:30 बजे तक एवं शाम को पुरुषों एवं बालकों के लिए 17:00 बजे से 18:00 बजे तक नियमित रूप से कराया जायेगा। इसके अलावा इस पूरे शेड्यूल के अन्तर्गत 3 जून को लघु उद्योग प्रशिक्षण” जिसके अन्तर्गत मशरूम, स्वादिष्ट अचार, मुरब्बा, जैम, मोमबत्ती आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसके बाद 5 जून को वृक्षारोपण एवं छह जून से 12 जून तक “समर कैम्प” लगाया जाएगा जिसमें बालक,बालिकाओं को पेंटिंग, मार्शल-आर्ट, क्राफ्ट का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। आज प्रातः कालीन कराये गये योगा प्रशिक्षण में लगभग 70 महिला पुलिसकर्मियों,महिलाओं, बालिकाओं द्वारा योग किया गया। उक्त योगा सम्बन्धी प्रशिक्षण की समस्त व्यवस्था मुकेश सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन, मेरठ द्वारा पूर्ण करायी गयीं ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts