अलीगढ़ में हालात बेकाबू, उपद्रवियों ने फूंकी पुलिस चौकी

एसडीएम व एडीएम ने भी भागकर बचाई जान 

  

अलीगढ़। अग्निपथ योजना को लेकर सरकार के इस फैसले से नाराज देश के युवा बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में प्रदर्शन कर रहे है। कहीं ट्रेन रोकी जा रहा है तो कहीं सड़कों पर जाम लगाकर प्रदर्शनकारी अपना रोष जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच उधर अलीगढ़ में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। अलीगढ़ में युवाओं में अग्निपथ को लेकर गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। उपद्रवी सरकारी संपत्ति को आग के हवाले करने पर आमादा है। आठ बसों में आग लगाने के बाद अब जट्टारी चौकी को आग के हवाले कर दिया है। टप्पल में पुलिस चौकी में आग के बाद अब प्रदर्शनकारियों ने जट्टारी पुलिस चौकी के बाहर खड़ी दारोगा की कार में आग लगा दी। वहीं दूसरी ओर टप्पल में बवाल के दौरान सीओ के अलावा कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। एसडीएम एडीएम ने नगर पंचायत में घुसकर जान बचाई। एडीएम की गाड़ी को भी भीड़ ने निशाना बनाया। उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। बताया जा रहा है कि उपद्रवियों की ओर से फायरिंग भी हुई है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts