महाराष्ट्र में सियासी हलचल जारी
कार्यकाल पूरा करेगी सरकार : संजय राऊतमुंबई (एजेंसी)।
शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राऊत ने शुक्रवार को कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार पूरी तरह मजबूत है। वह अपना कार्यकाल पूरा करेगी। अब लड़ाई सड़क, विधानसभा और कोर्ट में मजबूती के साथ लड़ी जाएगी।
मुंबई स्थित यशवंतराव प्रतिष्ठान में शुक्रवार को गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल, उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, संजय राऊत तथा महाविकास आघाड़ी के अन्य नेताओं की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक के बाद राऊत ने पत्रकारों से कहा कि कुछ लोग राज्य से बाहर गलत कदम उठा रहे हैं। हमने इनको वापस आने का आमंत्रण दिया। लेकिन यह लोग नहीं लौटे। इसलिए अब महाविकास आघाड़ी सरकार कठोर कदम उठाने के लिए तैयार हो गई है। आज बैठक में दिलीप वलसे पाटिल उपस्थित थे, वे विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं और उन्हें कानून का ज्ञान है। उन्होंने गुवाहाटी गए विधायकों को चुनौती देते हुए कहा कि वे मुंबई लौटें। महाविकास आघाड़ी सरकार हर तरह से लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। हार नहीं मानेंगे। हर लड़ाई जीतेंगे।


No comments:
Post a Comment