बाराबंकी में युवती को उतारा मौत के घाट

लाइसेंसी बंदूक से चलाई गईं तीन गोलियां

बाराबंकी।
पेड़ बेचने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद शिकायत करने बुधवार सुबह असंदरा थाना जा रहे लोगों पर दूसरे पक्ष ने पथराव करने के साथ ही ताबड़तोड़ तीन राउंड फायर झोंक दिया। इसमें एक युवती की मौत हो गई जबकि दो बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने प्रकरण में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।
असंदरा थाना के ग्राम पलौली में रहने वाले काली बक्स सिंह के पुत्र अजय सिंह अपने खेत में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ बेचने के लिए बुधवार सुबह ठेकेदार को पेड़ दिखाने गए थे। यहां पहुंचे उनके चचेरे भाई हर बहादुर सिंह आदि ने पेड़ न बेचने की बात कहते हुए अजय की पिटाई कर दी। सुबह करीब साढ़े दस बजे अजय अपने भाई मुकेश, 20 वर्षीय पुत्री स्वीटी, 17 वर्षीय शिवानी और 15 वर्ष के सत्यम आदि के साथ ट्रैक्टर-ट्राली से थाना शिकायत करने जा रहे थे।
हर बहादुर के मकान के सामने उन पर पथराव कर दिया गया। पथराव से बचाव के लिए जब यह लोग भागने लगे तो हर बहादुर ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से तीन राउंड फायर झाेंक दिया। गोली लगने से स्वीटी की मौत हो गई जबकि शिवानी व सत्यम घायल हो गए। वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts