लकड़ी की दुकान में भीषण आग,सात गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

 मेरठ। थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र में आज शनिवार सुबह लकड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई। आग में पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने पहुंची। दमकल की सात गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के माधवनगर में लकड़ी की दुकान और चौखट बनाने का कारखाना है।लोगों ने बाहर देखा कि लकड़ी की दुकान से आग की लपटें उठ रही हैं तो फौरन दुकान मालिक को सूचना दी। साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग लगने के बारे में बताया।

जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती लोगों ने खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी। आग बढ़ती देख आसपास के लोग घबरा गए कहीं यह आग दूसरे मकानों तक न पहुंच जाए।

स्थानीय लोगों के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी देर में ही पूरी दुकान से आग की ऊंची लपटें उठनें लगीं। दुकान मालिक इमरान ने पूरे घटनाक्रम को साजिश बताया है। इमरान का कहना है कि आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts