मशहूर संतूर वादक पं.भजन सोपोरी का निधन

नई दिल्ली (एजेंसी)।
मशहूर संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का गुरुवार को निधन हो गया। जिसकी खबर मिलते ही संगीत घरानों के साथ ही देश में दुख की लहर दौड़ गई। वह 74 साल के थे। भजन सोपोरी की पहचान जम्मू-कश्मीर के सांस्कृतिक चेहरे में रही। उन्होंने संतूर के विभिन्न आयामों का पता लगाने के साथ ही कई ऐसे नवाचार किए, जो वर्तमान और भावी पीढ़ी के लिए पथ प्रदर्शक के रूप में काम करेंगे। सोपोरी को संतूर के संत के साथ ही स्ट्रिंग्स के राजा के रूप पहचान मिली।
पंडित सोपोरी का जन्म वर्ष 1948 में श्रीनगर में हुआ था। उनका पूरा नाम भजन लाल सोपोरी और पिता का नाम पंडित शंभूनाथ सोपोरी था। वह भी एक संतूर वादक थे। भजन सोपोरी का ताल्लुक कश्मीर के प्रसिद्ध सोपोरी सूफियाना घराने से है। शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म श्री, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, जम्मू-कश्मीर सरकार लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2016, जम्मू-कश्मीर राज्य पुरस्कार-2007 आदि पुरस्कार प्राप्त हुए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts