मस्जिद के लिए फंडिंग करता है मुख्तार अंसारी : अध्यक्ष श्रीकाशी विश्वनाथ मुक्ति आंदोलन

मंडलायुक्त से करेंगे मामले की जांच की मांग

वाराणसी। ज्ञानवापी प्रकरण की सुनवाई सोमवार 23 मई को जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में होगी। इस क्रम में मुकदमे की वादिनी महिलाओं, डीजीसी सिविल और अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के प्रार्थना पत्र और आपत्तियों पर जिला जज सुनवाई करेंगे। इन सब के बीच अब इस प्रकरण में पूर्व विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी की भी एंट्री हो गई है। दरअसल श्रीकाशी विश्वनाथ मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष व भाजपा के सदस्य सुधीर सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि ज्ञानवापी मस्जिद की देखरेख करने वाली संस्था अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की फंडिंग माफिया मुख्तार अंसारी द्वारा की जाती है। हम इसके लिए वाराणसी के मंडलायुक्त से मांग करते हैं कि वह जांच कराएं कि ज्ञानवापी मस्जिद की फंडिंग करने वाले कौन-कौन लोग हैं।

साकेत नगर निवासी ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन के सदस्य सुधीर सिंह ने आरोप लगाया कि ज्ञानवापी मस्जिद के लिए वर्ष 2012 में मुख्तार अंसारी ने 10 लाख रुपए दान दिया था। ज्ञानवापी की देखरेख का जिम्मा भी उसने उठा रखा है। कमिश्नर को शिकायत पत्र देकर मामले की जांच कराने की मांग की। जारी वीडियो में सुधीर सिंह ने बताया कि मंदिर को तोड़कर औरंगजेब ने ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण किया था। औरंगजेब एक आतताई था। मुख्तार अंसारी जोकि यूपी का माफिया है आतताई है। उसके पैसे से ज्ञानवापी मस्जिद की रख रखाव और मरमत होती है। उन्होंने वीडियो में कहा कि गाजीपुर जेल में बंद मुख्तार अंसारी को यूरिक एसिड की दिक्कत होने पर उसे बनारस जेल लाया गया था। उस वक़्त समाजसेवी राकेश न्यायिक ने एक वीडियो भी बनाया था। जिसमें कहा था कि बीएचयू में इलाज के लिए मुख्तार अंसारी स्पेशल वार्ड में भर्ती था। तो उससे मिलने शहर बनारस मौलाना मुफ्ती बातीन गए थे और उस समय उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद की समस्या बताई थी और रख रखाव की दिक्कतों की जानकारी दी थी। मौलाना शहर काजी की बात सुनकर मुख्तार ने 10 लाख रुपए अपनी गाड़ी से निकलवा के मौलाना को दिया था। सुधीर सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले में कमिश्नर से शिकायत कर के जांच की मांग करुंगा की ज्ञानवापी मस्जिद के लिए कहां से पैसा आता है। जिससे मस्जिद का रख रखाव हो रहा था ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts