अभ्यार्थियों ने उगले बड़े राज

साल्वर गैंग सरगना की तलाश में एसटीएफ
 मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की आनलाइन परीक्षा में भी साल्वर गैंग ने सेंधमारी के बाद एसटीएफ सक्रिय हो गई है। साल्वर गैंग ने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में मोटी रकम लेकर अभ्यार्थियों को पास करवाने का ठेका लिया। इसमें कई अभ्यार्थी बिना कुछ किए ही पास हो गए।
इनमें से चार को मेरठ पुलिस लाइन में शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन कराने के दौरान पकड़ लिया गया। पकड़े गए चारों अभ्यार्थियों ने पुलिस पूछताछ में बड़े राज उगले। अभ्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने बिना कुछ किए ही आनलाइन परीक्षा के 150 प्रश्न मात्र 9 मिनट में हल कर लिए थे। उसके बाद वो करीब एक घंटे तक बैठे रहे। जिससे कि किसी को शक भी ना हो। साल्वर गैंग ने हाईटेक तरीक से अभ्यार्थियों के कम्प्यूटर को हैक कर लिया था और उसके बाद पूरा साल्व प्रश्नपत्र उनको उपलब्ध करा दिया गया था। जिसके बाद वे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की आनलाइन परीक्षा में पास हो गए। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड जांच में साल्वर गैंग द्वारा पास कराए गए अभ्यार्थियों का पर्दाफाश हो गया। हालांकि साल्वर गैंग को यह नहीं पता था कि जिस कम्प्यूटर पर अभ्यार्थी आनलाइन परीक्षा दे रहे थे। उन सभी कम्प्यूटरों को सर्विलांस पर लगाया हुआ था। इसी के चलते साल्वर गैंग की इस साजिश का पर्दाफाश हुआ। बता दें कि आनलाइन परीक्षा पास ये चारों अभ्यार्थी अपने शैक्षिक कागजों का सत्यापन कराने मेरठ पुलिस लाइन आए थे। जहां पर इन चारों को पुलिस ने पकड़ लिया। चारों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts